जहरखुरानी के शिकार बुजुर्ग की अस्पताल में मौत
औरैया (हि. स.)। दवा लेकर अपने घर ट्रेन से आ रहे एक वृद्ध जहरखुरानी का शिकार हो गए जब वे जनपद के अछल्दा रेलवे स्टेशन पर नहीं उतरे तो चिंतित परिजनों ने दिबियापुर रेलवे स्टेशन पर सूचना दी। परिजनों के पहुंचने के बाद सैफई में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
अछल्दा कस्बा के सराय बाजार निवासी नगेश चन्द्र श्रीवास्तव पुत्र स्व. छोटेलाल श्रीवास्तव उम्र 69 वर्ष अपनी दवा लेकर को आगरा से शाम 5 बजे आगरा से फफूंद तक चलने वाली मेमू ट्रैन से अछल्दा के लिए बैठ गए जब वह ट्रेन में आगरा से बैठे थे तो इसकी जानकारी उन्होंने अपनी पत्नी रानी देवी को दे दी थी । रात्रि में जब ट्रेन अछल्दा स्टेशन से गुजर गयी। तो उनकी पत्नी को चिन्ता होने लगी। इसकी जानकारी उन्होंने अन्य परिजनों को दी। परिजनों ने फफूंद रेलवे स्टेशन पर सूचना दी तो आरपीएफ ने बताया कि एक व्यक्ति ट्रेन में बैठा है। परिजन फफूंद रेलवे स्टेशन पर पहुंच गये।
वहां पर वह बेहोशी की हालत में ट्रेन में बैठे थे। परिजन एम्बुलेंस से उनको सीएचसी दिबियापुर लेकर पहुंचे जहाँ हालत चिंताजनक होने पर उन्हें चिचौली चिकित्सालय में रे फर कर दिया गया। लेकिन गम्भीर हालत देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें सैफई रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि वह अपने साथ बैग में रुपये,मोबाइल लेकर गये थे। उनके पास से बैग भी नहीं मिला। परिजनों ने उनके जहरखुरानी का शिकार होने की आशंका जतायी है।
सुनील/सियाराम