जल शक्ति मंत्री ने ऐसा दिया फरमान कि जिलों में बैठे अफसरों के सूख गए हैं हलक, जाने क्या बोल गए मंत्री


अयोध्या।
यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के एक फरमान से जिलों में बैठे अफसरों के हलक सूख गए हैं। फरमान है कि 15 मई तक भर दिए जाएं तालाब। लेकिन अफसर पानी का इंतजाम इस भीषण गर्मी में कैसे करे समझ में नहीं आ रहा है। यह निर्देश उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पशु पक्षियों का दर्द भी समझें। प्रत्येक दशा में 15 मई तक तालाबों को भर दें। जिससे पशु पक्षियों को पानी के लिए दर-दर न भटकना पड़े। उन्होंने कहा कि आधे अधूरे पड़े कार्यो को तुरंत पूरा करें। खास तौर पर पेयजल योजनाओं को समय से पूरा करने के लिए पूरी लगन से कार्य किया जाना चाहिए।
10 बिंदुओं को चिन्हित कर तय करें प्राथमिकता
जल शक्ति मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे 10 बिंदुओं का चयन कर अपनी प्राथमिकता तय कर लें। हर मुख्य अभियंता अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ इन बिंदुओं की समीक्षा करें। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कार्य हो रहा है कि नहीं। सभी अभियंता प्रतिदिन इन बिंदुओं पर रिपोर्ट भेजते रहें। उन्होंने आगाह किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!