जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

बांदा(हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति विभाग कैबिनेट मंत्री एंव जनपद के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जिले के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान वह विकास खण्ड बिसण्डा के ग्राम पंचायत पुनाहुर में आयोजित जन चौपाल में पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से लाभान्वित किया। जन चौपाल का कार्यक्रम रात तक चलता रहा।

कार्यक्रम में उन्होंने तीन लाभार्थियों क्रमशः ममता़ सुमित्रा व केसिया को प्रधानमंत्री आवास की चाभी भेंट की तथा विभिन्न पेंशन के लाभार्थियों सावित्री देवी, रविनंदन एवं सविता को पेंशन प्रमाण पत्र सौंपे। इसके साथ ही कार्यक्रम विभाग द्वारा संचालित योजना के अन्तर्गत बच्चों का अन्नप्रासन एवं पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराते हुए उन्हें फल एवं पौष्टिक पोषाहार का वितरण किया।

जन चौपाल में ग्राम के विकास कार्यों की भी समीक्षा की गयी, जिसके अन्तर्गत आवास विधवा पेंशन, राशन कार्ड, हैण्डपम्प संचालन तथा अन्य कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए अवशेष लाभार्थियों के राशन कार्ड बनाये जाने को एक दिन कैम्प लगाये जाने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर जन चौपाल में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए जलशक्ति मंत्री ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार सभी वर्गों के लिए बिना किसी भेदभाव के अनेकों महत्वपूर्ण एवं जनकल्याणकारी योजनायें संचालित कर लाभान्वित कर रही हैं। कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रत्येक अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर-नल-जल योजना से घरों तक पानी पहुंचाने हेतु कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क राशन वितरण के साथ प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना से गरीबों को पक्का मकान दिलाये जा रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुनते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिये।

जन चौपाल कार्यक्रम में राज्यमंत्री जलशक्ति रामकेश निषाद, सांसद बांदा-चित्रकूट आर के सिंह पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, विधायक नरैनी ओममणि वर्मा, अध्यक्ष भाजपा संजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

अनिल/मोहित

error: Content is protected !!