जर्जर प्राइमरी पाठशाला का भवन कभी भी हो सकता है धराशायी
– नए भवन के लिए धन स्वीकृति की मांग
मीरजापुर (हि.स.)। लालगंज विकास खंड के धसड़ाराजा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का जर्जर भवन किसी भी समय धराशाई हो सकता है। गनीमत है कि इस वर्ष बरसात कम हुई नहीं तो विद्यालय का भवन अबतक में जमींदोज हो गया होता। खतरे की आशंका भांपकर बच्चों का पठन-पाठन आंगनबाड़ी कक्ष में किया जा रहा है। प्रधानाध्यापक राकेश सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष से ही विद्यालय की छत टूट कर गिरने लगी थी। दुर्घटना की आशंका को देखते हुए पांचों कक्ष के छात्र-छात्राओं को एक कमरे में बैठाकर पढ़ाया जा रहा है।प्रधानाध्यापक ने बताया कि इसकी सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पिछले वर्ष ही दे दी गई थी।जबतक नए भवन के लिए धन स्वीकृत नहीं होगा, आंगनबाड़ी कक्ष में ही शिक्षण कार्य किया जाएगा। अतरैलाराजा के प्रधान महानरायण भारती ने जिलाधिकारी को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए तत्काल प्रभाव से भवन निर्माण को धन स्वीकृत करने की मांग की है।
गिरजा शंकर