जर्जर दुकान की टीनशेड गिरा, मलवे में दबकर दुकानदार की मौत

लखनऊ(हि.स.)। सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक कबाड़ी दुकान की टीनशेड गिरने से मलवे में दबकर दुकानदार की मौत हो गई है।

अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने बताया कि सरोजनीनगर पुलिस को सूचना मिली कि एक जर्जर मकान की छत गिरने से एक व्यकित की मौत हो गई है। राहत बचाव कार्य में पहुंचे दमकल कर्मी भी घायल हुए हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि बस्ती के रहने वाले रंगनाथ कश्यप गौरी बाजार में एक जर्जर दुकान में कबाड़ का काम करते थे। बुधवार को उस दुकान की टेनशीड गिरने से मलवे में दबकर वो गंभीर रूप से घायल हो गए। राहत बचाव कार्य करते हुए घायल को लोकबंधू अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में राहत बचाव के दौरान दमकल कर्मी की घायल होने की खबर थी लेकिन पुलिस की जांच में यह बात गलत साबित हुई है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

दीपक/दिलीप

error: Content is protected !!