जरूरतमंदों तक पहुंचाएं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ : मुख्यमंत्री

– मुख्यमंत्री ने कहा, जनता की समस्याओं पर संवेदनशीलता से ध्यान दें अधिकारी

– जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं, त्वरित निस्तारण के निर्देश

गोरखपुर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता, संवेदनशीलता और ध्यान से सुनें। त्वरित निस्तारण कराएं और आमजन को परेशान न होने दें। जरूरतमंदों तक शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता समय से मिले, इसके लिए इस्टीमेट को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए।

मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनने के दौरान कहा कि यदि कहीं कोई जमीन पर कब्जा या दबंगई कर रहा है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे। हर पीड़ित की समस्या का निस्तारण सुनिश्चित करें।

गोरखनाथ मंदिर परिसर के हिंदू सेवाश्रम में आयोजित जनता दर्शन में उन्होंने लगभग 200 लोगों की समस्याओं को सुना। कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक वह खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने किसी के साथ अन्याय नहीं होने देने का भरोसा दिया। प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी ने पहले उनसे आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा। न होने की दशा में उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। उन्होंने हर जरूरतमंद का आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश भी दिये। राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को मुख्यमंत्री ने पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए।

डॉ. आमोदकांत/मोहित

error: Content is protected !!