जम्मू में फंसे सैकड़ों श्रद्धालु, अमरनाथ-जम्मूतवी सहित आठ ट्रेनें निरस्त

प्रादेशिक डेस्क

गोरखपुर। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते रेल प्रशासन ने अमरनाथ स्पेशल, जम्मूतवी-गोरखपुर स्पेशल सहित आठ ट्रेनें निरस्त कर दी है। वहीं अमृतसर से 22 अगस्त को चलने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार स्पेशल दिल्ली से चलाई जाएगी। जिसके चलते माता वैष्णो देवी का दर्शन कर लौट रहे काफी संख्या में श्रद्धालु जम्मू स्टेशन पर ही फंस गए हैं। जम्मू स्टेशन पर ट्रेनों के चलने के बारे में सटीक जानकारी नहीं मिलने से यात्री परेशान हैं। आजाद नगर पूर्वी निवासी अतुल चंद ने बताया कि शनिवार को उनकी ट्रेन निरस्त हो गई। वे माता-पिता व रिश्तेदार के साथ दर्शन करके लौट रहे थे। स्टेशन पर यह भी पता नहीं चल पा रहा है कि ट्रेनें कब चलेगी। यही नहीं स्टेशन परिसर के बाहर जाने के बाद प्रवेश भी नहीं मिल रहा है। अब तो रात भर प्लेटफॉर्म पर ही गुजारना पड़ेगा। शाहपुर के शैलेश ने बताया कि अमरनाथ से वे लौटने वाले थे लेकिन जब स्टेशन पहुंचे तो पता चला कि ट्रेन निरस्त है। अब समझ में नहीं आ रही है कि कैसे वापस आएंगे। अगर ट्रेन कोई चलेगी भी तो कंफर्म टिकट नहीं मिल पाएगा। ट्रेन के निरस्त होने से रुस्तमुपर के सुशील काफी परेशान हैं। उन्होंने बताया कि मेरी तो पूरी योजना ही बेकार हो गई। प्लानिंग करके चले थे कि रक्षा बंधन के दिन लौट आएंगे। लेकिन अब तो बहन से राखी भी नहीं बंधवा पाएंगे।

निरस्त ट्रेनें…

अमृतसर से 21 अगस्त को चलने वाली 04688 अमृतसर-सहरसा स्पेशल।
सहरसा से 22 अगस्त को चलने वाली 04687 सहरसा-अमृतसर स्पेशल।
अमृतसर से 21 अगस्त को चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल।
जयनगर से 23 अगस्त को चलने वाली 04673 सहरसा-अमृतसर स्पेशल।
अमृतसर से 21 अगस्त को चलने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार स्पेशल।
कटिहार से 23 अगस्त को चलने वाली 05733 कटिहार-अमृतसर स्पेशल।
गुवाहाटी से 25 अगस्त को चलने वाली 05653 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल।
जम्मूतवी से 21 अगस्त को चलने वाली 02588 जम्मूतवी-गोरखपुर स्पेशल।

यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन से पूर्ण अनलॉक, जारी रहेंगी रात की बंदिशें

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!