जमीन के विवाद में पुत्र ने पिता की धारदार हथियार से की हत्या

– वारदात के बाद से हत्यारोपी पुत्र फरार

फतेहपुर(हि.स.)। जिले में शनिवार को जमीन के विवाद को लेकर पुत्र ने पिता की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कोरईया गांव में दो बीघा जमीन बेचने से नाराज पुत्र सुनील ने अपने पिता मनीराम निषाद (55) की शनिवार सुबह घर के आंगन में कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारोपी पुत्र फरार हो गया।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार मिश्र, सीओ सुशील कुमार दुबे, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथमदृष्टया हत्या का कारण पिता द्वारा जमीन बेचना प्रतीत हो रहा है। हत्या के बाद पुत्र फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

देवेन्द्र/दीपक/मोहित

error: Content is protected !!