जमानत पर छूट कर आया तस्कर एक करोड़ की अफीम के साथ गिरफ्तार

शाहजहांपुर(हि.स.)। पुलिस ने कांट थानाक्षेत्र से एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है।जिसके कब्जे से पुलिस को एक किलोग्राम अफीम बरामद हुई है। जिसकी कीमत अन्तर-राष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये है।

थाना कांट प्रभारी निरीक्षक जयशंकर सिंह ने शनिवार को बताया कि वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार बीती देर रात अन्य पुलिस कर्मियों के साथ थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान टीम ने मुखबिर की सूचना पर रसूलापुर नवीपुर रोड पर वाहन के इंतजार में खड़े एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर के कब्जे से टीम को एक किलोग्राम अफीम बरामद हुई है। जिसकी कीमत अन्तर-राष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर कस्बा कांट के मोहल्ला तकिया निवासी फैजान(25) है। जोकि मादक पदार्थ तस्करों के गिरोह का सदस्य है। यह काफी समय से मादक पदार्थ की तस्करी करता आ रहा है, इसके विरुद्ध कई मामले भी दर्ज हैं। मादक पदार्थ तस्करी के इस खेल में तस्कर के साथ इसका सगा भाई फुरकान, फुफेरा भाई पहाड़ी और चाचा अन्नू भी शामिल है। इसके सगे भाई फुरकान को जैतीपुर पुलिस ने करीब बीस दिन पूर्व एक किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं फुफेरा भाई पहाड़ी अफीम तस्करी के एक मामले में तिहाड़ जेल में है, जबकि इसका चाचा अन्नू भी अफीम तस्करी के एक मामले में भोपाल की जेल में बंद है।

पकड़े गए तस्कर फैजान की भी अभी 20 दिन पहले ही मादक पदार्थ तस्करी के मामले जमानत हुई थी। लेकिन घर आते ही फैजान ने सुधरने की जगह फिर से मादक पदार्थो की तस्करी शुरू कर दी। फैजान के तार जलालाबाद के तस्कर से जुड़े हैं जोकि झारखंड से अफीम मांगाता है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।पुलिस को यह भी पता चला की जेल से जल्द छूटने के लिए यह लोग फर्जी जमानतदारों का इस्तेमाल करते है। इस सम्बंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है।

अमित

error: Content is protected !!