जनसुनवाई में पीड़ित युवक ने खुद अपने गले पर चाकू रख अफसरों को छकाया, हिरासत में
वाराणसी। जिलाधिकारी के निर्देश पर जमीन और अन्य विवादों के निस्तारण के लिए शुक्रवार को रोहनिया थाने में आयोजित जनसुनवाई में उस समय अफरा-तफरी मच गईं। जब एक फरियादी युवक ने अचानक चाकू निकाला और अपनी गर्दन पर रखकर गला काटने की धमकी देने लगा। अचानक हुए घटनाक्रम से अवाक पुलिस कर्मियों ने किसी तरह नशे में धुत युवक को काबू में कर लिया। और आनन-फानन में अस्पताल ले जाकर उसका मेडिकल कराया।
दरअसल, जिलाधिकारी के निर्देश पर दो दिन के लिए पांच थानों में जनसुनवाई का आयोजन किया गया है। आज अपराह्न में रोहनिया थाना परिसर में राजस्व टीम के साथ उप जिलाधिकारी मणिकंडन ए तथा क्षेत्राधिकारी सदर डॉ राकेश कुमार मिश्र संयुक्त रुप से जनसुनवाई कर रहे थे।
इसी दौरान प्रयागपुर रोहनिया निवासी युवक रामानंद उपाध्याय नशे में धुत वहां पहुंचा। युवक अचानक सीओ सदर के सामने पहुंचकर कुछ कहे बिना अपने पास से चाकू निकाल लिया। और अपनी गर्दन पर लगा कर गला काट कर जान देने की धमकी देने लगा। यह देख वहां हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने तत्काल उसे पकड़कर हिरासत में ले लिया और चाकू भी अपने कब्जे में लिया।
सीओ सदर ने बताया कि युवक शराब के नशे धुत रहा। अपने पड़ोसियों के खिलाफ जमीन संबंधी विवाद की शिकायत लेकर आया था। पूछताछ में रामानंद ने बताया कि उसने 8 बिस्वा जमीन जिसे बेचा है। वह पैसा नहीं दे रहा, कारण गांव के ही कुछ लोगों ने उस पर कब्जा कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।