जनपद की पुलिस 100 वाल पेंटिंग से यूपी 112 और 1090 का करेगी प्रचार

कानपुर देहात (हि.स.)। आम जन मानस तक पुलिस की पहुँच अधिक बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने जनपदों में वाल पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के आदेश दिए हैं। इसी कड़ी में जनपद की 100 दीवारों में वाल पेन्टिंग के माध्यम से यूपी 112 और 1090 का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी 112 की समीक्षा बैठक के दौरान आदेश दिया है कि यूपी 112 और 1090 का जनता तक प्रचार प्रसार किया जाए। इसके लिए सरकार ने सभी जिलों को एक बजट इसके लिए दे दिया है। इसी कड़ी में कानपुर देहात पुलिस को जनपद में 100 वाल पेंटिंग 2400 वर्ग मीटर की 65 हजार कीमत से करवानी है। इस पेंटिंग के माध्यम से जनता को इसके लिए जागरूक करना है। इन सभी पेंटिंग को थाना, तहसील, ब्लॉक मुख्यालय एवं ग्रामीण स्कलों में कराया जाना सुनिश्चित किया गया है।

अवनीश/दिलीप

error: Content is protected !!