जनता में अच्छी पकड़ रखने वाले नेताओं की बड़ी फौज तैयार करेगी ‘बसपा’
-2017 चुनाव के बाद पार्टी से दूर हुए कई बड़े चेहरे
लखनऊ (हि.स.)। आगामी लोकसभा-2024 चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दलों ने कमर कसते हुए तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इस चुनाव में अच्छे परिणाम पाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है और नई रणनीति बना रही है।
उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा और नगर निकाय चुनाव में जिस तरह से बसपा को हार मिली है। इसको लेकर बसपा प्रमुख मायावती लगातार पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिला को-ऑर्डिनेटर के साथ बैठक कर अपनी कमियों को दूर कर रही हैं। उन्हें लोकसभा चुनाव में अच्छे परिणाम की उम्मीद है। इसी वजह से वे नई-नई रणनीतियां भी बना रही हैं।
बसपा पार्टी का एक को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि जिस नेता की जनता में अच्छी पकड़ है, उसकी एक नई फौज पार्टी तैयार करने में जुटी है। यह भी देखा जा रहा है कि किसी भी नेता का आपराधिक रिकार्ड न हो। क्षेत्र में हनक रखने वाले नेताओं पर भी पार्टी का फोकस है।
पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2017 में बसपा के प्रदर्शन के बाद धीरे-धीरे पार्टी से कई बड़े चहेरे दूर हो गए। उन्होंने पार्टी को छोड़कर दूसरे राजनैतिक दलों में शरण ले ली। अब बसपा में सिर्फ मायावती और सतीश चन्द्र मिश्रा को ही सबसे बड़ा चेहरा माना जाता है। लेकिन पार्टी के को-ऑर्डिनेटर और अन्य पदाधिकारियों को यह निर्देश मिले हैं कि नए नेताओं को तैयार किया जाए और पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देगी।
दीपक/राजेश