छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला सिपाही निलंबित, मुकदमा दर्ज
-सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर की गई कार्रवाई
लखनऊ (हि.स.)। कैंट थाना क्षेत्र में बुधवार को स्कूली छात्राओं से सिपाही द्वारा छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत मिलने पर डीसीपी मध्य ने सिपाही को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
कैंट थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से सार्वजनिक हो रहा है। इसमें देखा जा रहा है कि एक सिपाही अपनी स्कूटी से जा रहा है, उसके बगल में एक स्कूली छात्रा भी है। सिपाही पर यह आरोप लगा है कि वह स्कूली छात्राओं के साथ अक्सर छेड़छाड़ करता है। इस मामले में एक छात्रा की मां ने थाने में तहरीर दी है। शिकायत और वीडियो के साक्ष्य के आधार पर सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र में एक वीडियो संज्ञान में आया है। उसमें जो पुलिसकर्मी दिख रहा है उसका नाम मुख्य आरक्षी सहादत अली है। उसके द्वारा आपत्तिजनकर व्यवहार किया जा रहा था। इस संबंध में उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
दीपक/बृजनंदन