छपिया ब्लॉक अध्यक्ष बने प्रदीप वर्मा महामंत्री राजेश यादव

गोंडा उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के अंतर्गत विकासखंड छपिया के ब्लाक अध्यक्ष पद का चुनाव ब्लॉक मुख्यालय पर चुनाव अधिकारी अमीर अहमद व संगठन मंत्री संतोष यादव व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी के देख रेख में संपन्न कराया गया 12:00 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई 3:00 बजे तक 144 मत के सापेक्ष 135 मत पड़े उसके बाद मतगणना शुरू हुई मतगणना फाइनल होने पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रदीप वर्मा को 76 मत मिले वही जगदंबा पांडे को 58 मत मिले एक मत अवैध रहा मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत छपिया व चुनाव अधिकारी ने प्रणाम घोषित करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रदीप वर्मा ने 18 मत से जगदंबा पांडे को हराया वहीं पर अन्य दो पदों पर महामंत्री पद पर राजेश यादव कोषाध्यक्ष पद पर विनय द्विवेदी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए इस मौके पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अरविंद मिश्रा पूनम सिंह संगीता गुप्ता रामरति राम खेर अशोक यादव शैलेंद्र महेंद्र तिवारी मदन कुमार दीनानाथ सहित दर्जनों कर्मचारियों ने बधाई दिया

error: Content is protected !!