छत्तीसगढ़ समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य ने एमएलसी और विधायक पर पति को झूठे मामलों में फंसाने का लगाया आरोप
रायबरेली (हि.स.)। छत्तीसगढ़ समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य ने एमएलसी और विधायक पर पति को साजिश में फंसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस पर भी एनकाउंटर करने की बात कही है।
समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य कल्पना सिंह ने शनिवार को कहा कि उनके पति प्रशांत सिंह एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, उनके भाई विधायक राकेश प्रताप सिंह के खिलाफ़ चल रहे हत्या के मामले में गवाह हैं। जिससे वह साजिश रच कर झूठे मामलों में उनके पति को फंसा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह और उनके पति परिवार के एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने रायबरेली आ रहे थे। रास्ते में ऊंचाहार में पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोका और थाने ले गए।
कल्पना सिंह ने कहा कि एमएलसी और विधायक लगातार उनके पति के खिलाफ़ साजिश रचते रहे हैं जबकि वह तीन साल से यहां है भी नहीं। दरअसल महराजगंज थाना क्षेत्र के नेवाजगंज निवासी प्रशांत सिंह पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पुलिस की टॉप टेन लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। उन पर पचास हजार का इनाम भी रखा गया है। शुक्रवार की देर रात पुलिस ने उन्हें रायबरेली आते समय ऊंचाहार के पास गिरफ्तार कर लिया था।