छत्तीसगढ़ में शहीद विकास के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता देगी योगी सरकार
-मुख्यमंत्री की शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा
-मुजफ्फरनगर की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की घोषणा
लखनऊ (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में कर्तव्य पालन के दौरान जनपद मुजफ्फरनगर निवासी सीआरपीएफ के शहीद डिप्टी कमाण्डेण्ट विकास कुमार के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद विकास कुमार के नाम पर करने की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने शहीद विकास कुमार के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जायेगी।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस धमाके में घायल हुए सीआरपीएफ की कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) बटालियन के डिप्टी कमाण्डेण्ट विकास कुमार शहीद हो गए। वे 208 वीं बटालियन में तैनात थे और रविवार को सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में अपनी टीम के साथ सर्चिंग पर निकले थे।
इसी दौरान नक्सलियों ने उनके रास्ते पर आईइडी लगाया था। इस आईइडी को निष्क्रीय करने के दौरान विकास इसकी चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हुए थे। उन्हें वहां मौजूद साथी जवानों ने तुरंत रेस्क्यू कर कैंप में लाया और फिर उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए तत्काल उपचार के लिए रायपुर लाया गया, जहां सोमवार को उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। शहीद विकास कुमार के परिवार में पत्नी के अलावा एक साल का बेटा और चार साल बेटी है।