चोरी के 154 वाहन बरामद, गैंगस्टर की 7.97 करोड़ की सम्पत्ति जब्त
– कुशीनगर पुलिस के एक वर्ष के कार्यों का लेखा जोखा
कुशीनगर (हि.स.)। अपराध पर अंकुश लगाने के अभियान में क्रम में कुशीनगर पुलिस ने अपराधियों के आर्थिक तंत्र पर भी नकेल कसी है। एक वर्ष के दौरान पुलिस ने अपराध से अर्जित 7.97 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। चोरी की 146 दो पहिया व आठ चार पहिया वाहन समेत कुल 154 वाहनों को बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से मिली जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न थानों की पुलिस टीम ने अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। माफिया, पशु तस्कर, टाॅप टेन अपराधी, हत्या, लूट, डकैती व गो वध के 23 मुकदमों में वांछित अपराधियों के वाहन, भूमि व भवन (अनुमानित मूल्य 79649800) आदि सम्पत्ति जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर जब्त किया गया उसके क्रय विक्रय को बाधित किया गया। अहिरौली बाजार थाना के शराब माफिया अक्षयवर चौधरी की 60 लाख रुपये मूल्य की भूमि, कसया थाना क्षेत्र के शराब माफिया अमरनाथ की की पांच करोड़ की संपत्ति व तरयासुजान के शराब माफिया मनोज गुप्ता की एक करोड़ की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई उल्लेखनीय है।
चोरी के वाहन बरामद करने में थाना हाटा की पुलिस ने 13 मई को चोरी की सात बाइक के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। थाना पटहेरवा की पुलिस ने 18 जुलाई को एक साथ 28 दो पहिया वाहन बरामद कर भारी सफलता अर्जित की। इस मामले में दो अंतरप्रांतीय अपराधी गिरफ्तार किए गए। आठ नवम्बर को तमकुहीराज पुलिस चोरी की नौ बाइक के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
24 दिसम्बर को थाना खड्डा की पुलिस ने 10 बाइक के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की सफलता उल्लेखनीय है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के प्रत्येक पुलिसकर्मी सजग है। पुलिस को मिली सफलता जन सामान्य के सहयोग का परिणाम है। जनता-पुलिस परस्पर सहयोग से नए वर्ष में भी पुलिस और बेहतर परिणाम देने के लिए संकल्पित है।
गोपाल