चुनाव : गमछा-टोपी नहीं, इस बार मास्क बनेगा प्रचार का हथियार

प्रादेशिक डेस्क

गोरखपुर। यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव में प्रधान पद के दावेदारों ने इस बार चुनाव प्रचार का नया तरीका इजाद किया है। उन्होंने अपनी राजनीति में कोरोना प्रोटोकॉल भी जोड़ दिया है। इस बार गंवई नेता टोपी, गमछा को कम और मास्क के जरिए प्रचार-प्रसार की तैयारी में जुट गए हैं। भावी प्रत्याशी मास्क के जरिए अपने नाम को मतदाताओं के मुंह पर चिपकाएंगे। एक ओर जहां प्रत्याशी निःशुल्क मास्क बांटकर महामारी से बचाव के लिए चल रही लड़ाई में शामिल जाएंगे वहीं दूसरी तरफ प्रधानी चुनाव का प्रचार भी हो जाएगा। 15 मार्च से सात अप्रैल के बीच संभावित पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रधान पद के भावी प्रत्याशियों ने अब कमर कस ली है। आधा दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने मास्क पर अपने प्रधान पद की प्रचार सामग्री छापने के लिए ऑर्डर दे दिया है। किसी ने 10 हजार तो किसी ने 15 हजार मास्क की छपाई के लिए ऑर्डर दिया है। बड़हलगंज क्षेत्र के एक गांव से प्रधान पद के दावेदार ने बताया कि उन्होंने 10 हजार मास्क पर कोरोना से बचाव के लिए सामग्री के साथ खुद के पक्ष के मतदान करने की सामग्री छपवाने के लिए ऑर्डर दे दिया है। इससे पैसे का सदुपयोग तो होगा ही साथ ही कोरोना के प्रति लोग जागरूक भी होंगे। वहीं एक अन्य गांव के प्रधान पद के भावी प्रत्याशी ने 20 हजार मास्क पर प्रचार और कोरोना से जागरूकता की सामग्री छापने का ऑर्डर दिया है।

यह भी पढ़ें : सीएम का ऐलान, इस तारीख से शुरू होगा टीकाकरण

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!