चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से फैक्ट्री में तैयार हो रहे थे तमंचा, दो गिरफ्तार

फिरोजाबाद (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से तैयार किए अवैध तमंचे फैक्ट्री का थाना लाइनपार पुलिस ने शनिवार को भण्डाफोड़ किया है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से बने, अधबने तमंचा व भारी मात्रा में अवैध तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष थाना लाइनपार वैभव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें इलाके में अवैध तमंचा फैक्ट्री की सूचना मिली। उन्होंने टीम के साथ छापेमारी कर अवैध तमंचा की फैक्ट्री का भण्डाफोड़़ किया है। पुलिस ने मौके से अभियुक्त महेन्द्र पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ओमनगर लवकुशनगर थाना लाइनपार व अशोक निषाद पुत्र रामवीर हाल निवासी विजयनगर एके टाकीज के पास छारबाग थाना लाइनपार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 03 अवैध देशी तंमचा 12 बोर,02 देशी तंमचा 315 बोर, 05 अधबने तमंचे, 10 नाल लोहा (तंमचा) तमचा बनाने की मशीन व तंमचा बनाने के उपकरण एवं दो जिन्दा कारतूस 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं।

एएसपी ने बताया कि जनपद में आगामी लोकसभा चुनावों को सकुशल संपन्न कराने हेतु थाना पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में यह कार्यवाही की गई है। अवैध तमंचे आगामी लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से तैयार किए जा रहे है। पुलिस टीम यह जांच भी कर रही है कि इन तमंचों को कहां सप्लाई किया जा रहा था।

कौशल/मोहित

error: Content is protected !!