चीन, जापान सहित कुछ देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य
नई दिल्ली (हि.स.)। चीन, जापान सहित कुछ देशों में कोरोना के नए वेरियंट के बढ़ते मामलों को मद्देनजर इन देशों से आने वाले सभी यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।
इस संबंध में सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव लव अग्रवाल ने नागर विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल को पत्र लिख कर इन नियमों का पालन सख्ती से सुनिश्चित करने को कहा है। आरटीसीआर टेस्ट रिपोर्ट उन यात्रिय़ों को भी जमा करानी पड़ेगी जो चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से हो कर दिल्ली आ रहे हैं। पत्र में सभी अंतरराष्ट्रीय विमान से आने वाले यात्रियों में से 2 प्रतिशत यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट भी सुनिश्चित करने को कहा है।
केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे के भीतर कराई गई आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है। इस आदेश के बाद से इन देशों से आने वाले यात्रियों को अब उन्हें यात्रा से पहले अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
विजयालक्ष्मी