चीन और जापान सहित पांच देशों के यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य

नई दिल्ली (हि.स.)। केन्द्र सरकार ने चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर जांच को अनिवार्य कर दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दुनिया विशेषकर इन देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इन देशों से आने वाले यात्रियों को 1 जनवरी से एयर सुविधा पोर्टल पर 72 घंटे पुरानी कोविड नेगेटिव आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट अपलोड करनी होगी।

यह आवश्यकता भारत आने पर आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रियों के रेंडम दो प्रतिशत परीक्षण के अतिरिक्त है।

अनूप

error: Content is protected !!