चार IAS अफसरों को हाईकोर्ट ने सुनाई सजा

जानबूझकर आदेश नहीं मानने का दोषी माना

राज्य डेस्क

अमरावती। आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट ने गुरुवार को राज्य के चार आईएएस अधिकारियों और एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी को अदालत की अवमानना का दोषी मानते हुए सजा सुना दी। इन सभी को अलग अलग अवधि की सजा दी गई है। वहीं मुख्य सचिव आदित्य नाथ दास समेत तीन अन्य आईएएस अधिकारियों को बरी कर दिया। हाईकोर्ट ने दंडित किए गए चारों अधिकारियों को 10 फरवरी 2017 के आदेश का जानबूझकर पालन नहीं करने का दोषी माना है। दोषी करार दिए गए अधिकारियों में वित्त विभाग के प्रमुख सचिव शमशेर सिंह रावत, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव रेवु मत्याला राजू, नेल्लूर के कलेक्टर केवीएन चक्रधर बाबू व पूर्व कलेक्टर एम. शेषागिरी बाबू शामिल हैं। मत्याला राजू भी पूर्व में नेल्लूर के कलेक्टर रह चुके हैं। इनके अलावा रिटायर्ड आईएएस मनमोहन सिंह को भी दोषी माना गया है। वह 2017 में प्रमुख सचिव राजस्व रह चुके हैं। जस्टिस बैट्टू देवानंद ने यह फैसला एक नेल्लूर की एक कृषिविद की अवमानना याचिका पर यह फैसला सुनाया। कृषिविद तल्लापका सवितृम्मा ने मामले में याचिका दायर की थी।
रावत व सिंह को एक एक माह की जबकि अन्य अधिकारियों को दो दो सप्ताह की सजा सुनाई गई है। प्रत्येक पर एक एक हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया है। जस्टिस देवानंद ने इसके साथ ही दोषियों को अपील करने के लिए एक माह की मोहलत देते हुए सजा को एक माह के लिए निलंबित रखा है। याचिकाकर्ता के वकील सी. वाणी रेड्डी ने यह जानकारी दी। याचिकाकर्ता सवितृम्मा ने 2017 में हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी तीन एकड़ जमीन राजस्व अधिकारियों ने बगैर किसी नोटिस व मुआवजे के अधिग्रहित कर ली और वह नेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेंटल हेल्थ को दे दी। जबकि दिसंबर 2016 में अधिकारियों ने उनसे वादा किया था कि उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। इस पर 10 फरवरी 2017 को हाईकोर्ट के जस्टिस ए. राजेशेखर रेड्डी ने कहा याचिकाकर्ता के पक्ष में फैसला सुनाया था और राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे सवितृम्मा को तीन माह में मुआवजा अदा करें। इस पर भी मुआवजा नहीं दिया गया। इसकेबाद सवितृम्मा ने 2018 में यह अवमानना याचिका दायर की थी।

यह भी पढ़ें : तो इसलिए बेटे ने कर डाली मां-बाप, बहन समेत चार हत्याएं!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!