‘चाइनीज होटल’ में बड़ा धमाका

इंटरनेशनल डेस्क

काबुल। अफगानिस्तान में विदेशी लोगों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो चुका है। तालिबान के दो सूत्रों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, सोमवार को कुछ आतंकवादियों ने काबुल के एक गेस्ट हाउस, शहर-ए-नवा होटल में गोलीबारी शुरू कर दी। बिल्डिंग में ब्लास्ट की आवाज भी सुनी गई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाका काफी जोरदार था और कई राउंड गोलियां भी चली हैं। होटल के अंदर घुसे कुछ हमलावर लगातार फायरिंग कर रहे हैं। इस बिल्डिंग में कुछ विदेशी लोग ठहरे हुए हैं। यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि गोलीबारी में कोई हताहत हुआ है या नहीं। जानकारी के मुताबिक, इस होटल को चाइनीज होटल कहा जाता है क्योंकि यहां वरिष्ठ चीनी अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं। स्थानीय मीडिया हाउस टोलो न्यूज के मुताबिक, सुरक्षा के लिए जवान घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और घटना स्थल की ओर जाने वाले रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है। काबुल के शहर-ए-नौ क्षेत्र के निवासियों के मुताबिक, एक जोरदार धमाके के बाद लगातार गोलीबारी हो रही है। इस मामले पर अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने टिप्पणी के लिए रॉयटर्स के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया। इलाके के निवासियों ने कहा कि हमला एक ऐसी इमारत पर किया गया जहां आमतौर पर चीनी और अन्य विदेशी रहते हैं। बता दें कि काबुल में चीनी दूतावास ने टिप्पणी के लिए रॉयटर्स के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया। हाल के महीनों में अफगानिस्तान में कई बमबारी और गोलीबारी हुई है, जिनमें से कुछ का दावा यह हमले इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के द्वारा किए गए। अगस्त 2021 में अमेरिकी नेतृत्व वाली विदेशी सेना के हटने के बाद सत्ता पर कब्जा करने वाले इस्लामिक तालिबान ने कहा है कि उनका ध्यान देश में कानून-व्यवस्था मजबूत करने पर है।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!