चहल कदमी करता मिला आठ फीट लंबा मगरमच्छ

मीरजापुर (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र के भटवारी गांव में रविवार सुबह लगभग आठ फीट लंबा मगरमच्छ चहलकदमी करते देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

भटवारी गांव निवासी राजेश व जंग बहादुर सुबह अपने धान के खेत की तरफ जा रहे थे। रास्ते में लगभग आठ फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई दिया। शोर मचाने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने मगरमच्छ के ऊपर बोरा फेंककर उसे काबू में किया। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे वन दरोगा अजय प्रकाश व चंद्रशेखर प्रजापति, वन्यजीव जीव रक्षक नीतू शर्मा, रामदास, शीतलबख्श सिंह ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर मेजा-ददरी बांध के गहरे जलाशय में छोड़ा। मगरमच्छ के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

गिरजा शंकर/दिलीप

error: Content is protected !!