चला स्वच्छता अभियान, एसएसपी ने थामी झाड़ू
बरेली(हि.स.)। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के चलते देशभर में 14 जनवरी सें 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसी कड़ी में रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने स्वयं एसएसपी कार्यालय पहुंच कर पुलिसकर्मियों के साथ सफाई की। एसएसपी को झाड़ू पकड़े देख पुलिस कर्मचारियों में उत्साह का संचार हो गया। अन्य पुलिस अफसर एवं कर्मियों ने घंटों कार्यालय की सफाई की। स्वच्छता अभियान के तहत कार्यालय व परिसर में साफ-सफाई की। समस्त पुलिस कार्यालयों में भी ऐसा ही रंग नजर आया।
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक थाना कार्यालय व परिसर में साफ-सफाई का अभियान चलाया जाएगा। वहीं आम नागरिकों से भी स्वच्छता अपनाने की अपील की है।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान,एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह,सीओ लाइन हरमीत सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
देश दीपक/राजेश