घुम्मकड़ अपराधियों पर अंकुश लगाएं पुलिस : हितेश चन्द्र अवस्थी

लखनऊ, 13 जनवरी (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी ने कहा कि अपराध पर अगर अकुंश लगाना है तो घुम्मकड़ अपराधियों पर पुलिस नकेल कसना शुरु कर दें।

डीजीपी ने बुधवार को जारी एक निर्देश में कहा है कि अक्सर यह देखा जाता है कि घुम्मकड़ अपराधी बाजार, शॉपिंग मॉल और सार्वजनिक स्थलों पर घूमते हैं। मौका पाकर वारदात को अंजाम दे जाते हैं। संबंधित जनपदों के पुलिस कप्तान ये सुनिश्चित कर ले कि ऐसे स्थानों को चिन्हित करके सुबह और शाम को नियमित गश्ती बढ़ायी जाये।

घुमक्कड़ अपराधियों के ठहरने के ठिकानों विशेष रूप से शहर, कस्बों के बाहरी इलाकों, रेलवे लाइन एवं सड़कों के आसपास लगे अस्थायी टेन्टों पर चेकिंग करायी जाये। लेकिन यह भी सुनिश्चित कर लिया जाये कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को अनावश्यक परेशान न किया जाये। संवेदनशील राजमार्गो पर गश्त के लिए पर्याप्त संख्या में पेट्रोलिंग वाहन लगाये जाये। संवेदनशील एवं सूनसान स्थानों पर सुदृढ़ पुलिस पिकेट एवं गश्त लगायी जाये। बैंकों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, बाजारों के आसपास पिकेट एवं गश्त की व्यवस्था करायी जाये। सूनसान इलाकों में खड़े वाहनों की प्रभावी चेकिंग करायी जाये।

error: Content is protected !!