घास काटते समय बिजली का तार छू जाने से महिला की मौत

मीरजापुर(हि.स.)। लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत बनवा गांव में घास काटते समय बिजली का तार छू जाने से विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

बनवा गांव निवासी आशीष पांडेय की पत्नी आरती (40) पशुओं के लिए घर से 200 मीटर दूर हरा चारा काटने के लिए गई थी। घास काटते समय जमीन पर फैला बिजली का कटा तार हाथ में स्पर्श होने से महिला अचेत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में निजी चिकित्सालय लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृत महिला को एक 15 वर्षीय पुत्र है। परिजनों ने पुलिस को अभी तक सूचना नहीं दी है।

गिरजा शंकर

error: Content is protected !!