घर से बेटी सहित मां लापता, सिपाही पर लगा गायब करने का आरोप
बांदा (हि.स.)। जिले के पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमचौली से एक विवाहिता अपनी छह वर्षीय बेटी के साथ लापता हो गई। पिछले छह दिन से गायब विवाहिता के परिजनों ने पैलानी थाने में तैनात रह चुके सिपाही पर बेटी को बच्ची सहित गायब करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने इस मामले में डीआईजी, एसपी और जिलाधिकारी से शिकायत की है।
ग्राम आमचौली निवासी विजय सिंह ने दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि मेरी बेटी रखी सिंह (28) जो शादीशुदा है और उसकी एक पुत्री आरोही (6) वर्ष है। दोनों बीती दो दिसंबर की शाम 6.30 बजे से पुत्री सहित लापता हैं। तहरीर में पीड़ित ने गुहार लगाई है कि मेरी पुत्री राखी सिंह करीब 6 माह से अपने मायके आमचौली में रह रही थी। राखी सिंह की बातचीत पैलानी थाने में तैनात रामाशीष सिपाही से अक्सर होती थी और चोरी छिपे सिपाही का घर में आना-जाना भी था। मुझे शक है कि मेरी बेटी राखी को सिपाही रामाशीष ने गायब किया है।
सिपाही रामाशीष को जब इस बारे में फोन किया गया तो उसने कहा कि मुझे डिस्टर्ब मत करो। पिता का कहना है कि मुझे आशंका है कि मेरी पुत्री राखी के साथ कोई वारदात रामाशीष कर सकता है। पीड़ित पिता ने इस मामले में जांच कर गायब बेटी का पता लगाने की मांग की है। लापता युवती की बहन ने भी बताया कि उक्त सिपाही से अक्सर बातचीत होती थी, इसलिए सिपाही पर ही शक की सुई टिक जाती है। लेकिन अभी तक अधिकारियों द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लापता विवाहिता की बहन ने यह भी बताया कि लगता है कि मेरी बहन के साथ कोई घटना घटित हो चुकी है।
अनिल/मोहित