ग्रेट नॉर्थ रन में अपने एथलेटिक्स करियर का समापन करेंगे मोहम्मद फराह

लंदन (हि.स.)। ब्रिटेन के चार बार के ओलंपिक चैंपियन धावक मोहम्मद फराह ने कहा कि वह सितंबर में ग्रेट नॉर्थ रन में अपने एथलेटिक्स करियर का समापन करेंगे। फराह रविवार को लंदन में अपने अंतिम मैराथन में नौवें स्थान पर रहे, उन्होंने विजेता केल्विन किप्टम से नौ मिनट पीछे 2:10:28 का समय निकाला।

40 वर्षीय फराह, 10 सितंबर में ग्रेट नॉर्थ रन हाफ-मैराथन से पहले 21 मई को 10 किमी ग्रेट मैनचेस्टर रन में प्रतिस्पर्धा करेंगे। फराह ने छह बार ग्रेट नॉर्थ रन जीता है।

फराह ने लंदन मैराथन के बाद रविवार को बीबीसी को बताया, “मैं आज भावुक हूं। द ग्रेट नॉर्थ रन मेरा अब तक का आखिरी रन होगा और इस प्रतियोगिता से मैं अलविदा कहूंगा।”

उन्होंने कहा, “मेरा करियर अद्भुत रहा है, इस पूरे सफर में मेरी पत्नी और बच्चे मेरे साथ रहे हैं और मैं अब उन्हें समय देना चाहता हूं, साथ ही जमीनी स्तर के खेल में शामिल होना चाहता हूं और इस खेल को कुछ वापस देना चाहता हूं।”

सुनील

error: Content is protected !!