ग्रामीणों का साथ नही मिलने से बौखलाहट में मारपीट-हत्या कर रहें हैं नक्सली – सुदरराज पी.
नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ मूलभुत सुविधायें उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता
जगदलपुर। बस्तर संभाग के आईजी सुदरराज पी. ने कहा कि विगत महिनो में बस्तर संभाग में स्थापित 07 नवीन पुलिस कैम्पों के माध्यम से धुर नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों में जनसुविधा हेतु सड़क, पुल-पुलिया, पानी, बिजली आपूर्ति, उचित मूल्य की दुकान का संचालन एवं अन्य मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। पुलिस और प्रशासन की सतत् सीधी पंहुच ग्रामीण जनता तक होने से नक्सलियों का जनाधार तेजी से कम होता देख नक्सली बौखलाहट में सड़क खोदना, मार्ग अवरूद्ध करना, ग्रामीणों के साथ मारपीट एवं अपने ही साथियों की हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहाहै। नक्सलियोंं के इस प्रकार की नकारात्मक सोच एवं हिंसात्मक हरकतों केविरूद्ध ग्रामीणों में जनाक्रोश देखने को मिल रहा है। आईजी सुदरराज पी. ने कहा कि सुरक्षाबलों द्वारा जनहित में की जा रही कार्यवाही से स्थानीय ग्रामीण जनता का विश्वास एवं समर्थन हासिल होने के साथ ही नक्सलियों की असलियत सामने आ रही है। कुछ दिन पूर्व में कटेकल्याण एरिया कमेटी एवं मलांगिर एरिया कमेटी के नक्सलियोंं द्वारा सड़क एवं पुल-पुलिया के क्षतिग्रस्त करने पर क्षेत्र की जनता एकजूट होकर इसका विरोध किया गया। इस बात से नाराज होकर नक्सलियोंं ने अपने ही 02 साथी नक्सली जनमिलिशिया सदस्य की हत्या करने के अलावा कई ग्रामीणों के साथ मारपीट किया गया। इसके बावजूद भी ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह एकजूट होकर नक्सल गतिविधियों में शामिल होने से इंकार किया गया है। इससे पूर्व आत्मसर्मपित नक्सली के बुजुर्ग पिता के अपहरण का भी पुरजोर विरोध होने से नक्सलियों को मजबूरन उन्हे रिहा करना पड़ा था।