गोरखपुर : 73 केन्द्रों पर 81 हजार ने दी पीईटी परीक्षा, चाक-चौबंद रही व्यवस्था
गोरखपुर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की दो पालियों में होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) मंगलवार को सकुशल सम्पन्न हो गयी। यह मंगलवार की सुबह 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक और अपराह्न 03 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित हुई। 73 केंद्रों पर 81 हजार 370 परीक्षार्थी इसमें शामिल हुए। बरसात के बावजूद परीक्षार्थियों में काफी उत्साह रहा और वे अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचते रहे।
पहली पाली में 40 हजार 685 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में भी इतने ही परीक्षार्थी शामिल हुए।
सीसी कैमरों की निगरानी में हुई परीक्षा
परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। केंद्रों का बाहर पुलिसकर्मियों के पहरा रहा तो परीक्षा केंद्रों के कमरों में सीसी कैमरे लगाए गए थे। इससे कोई परीक्षार्थी नकल करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। ना ही किसी से बातचीत कर प्रश्नों के उत्तर पूछने की कोशिश ही की जा सकी। परीक्षा की शुचिता के लिए 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 77 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे।
बारिश से थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन पेपर अच्छा हुआ
परीक्षा देने आईं शुचि बताती हैं कि बारिश में भीगते हुए आज परीक्षा देने के लिए आना पड़ा है। थोड़ी दिक्कत महसूस हो रही थी। मन में यह आ रहा था कि न आते तो ठीक होता, लेकिन पेपर अच्छा गया है। इससे काफी खुशी हो रही है।
नौकरी मिलने की राह खुली है
बारिश की वजह से हुई दिक्कत का जिक्र करते हुए महाराणा प्रताप इंटर कालेज में परीक्षा देने आजमगढ़ से आये प्रवीण कुमार प्रजापति बताते हैं कि ये क्वालिफाइंग परीक्षा है। समूह ग के अंतर्गत ये परीक्षा आयोजित की गई है। पेपर अच्छा हुआ है। समूह ”ग” की नौकरी मिलने की राह खुल गयी है। बावजूद इसके अभी बहुत प्रयास करना होगा।
प्रशासनिक व्यवस्था रही चाक-चौबंद
पीईटी परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करवाने को प्रशासनिक व्यवस्था काफी चुस्त-दुरुस्त रही। यातायात डायवर्जन ने राहगीरों की यात्रा आसान कर दी थी। शहर में हुए छिटपुट स्थानों को छोड़कर अधिकांश जगहों पर आवाजाही सामान्य रही। हालांकि बहुत से लोग यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन को कोसते भी नजर आए।