गोरखपुर में CRO, SDM समेत 141 नए मरीज मिले, पांच की मौत
प्रादेशिक डेस्क
गोरखपुर। जिले में सोमवार को पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें दो की मौत संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ व तीन की बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में हुई। सोमवार को कोरोना संक्रमण के कुल 657 नमूनों की जांच हुई। 516 निगेटिव व 141 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें केवल शहर के 90 मरीज हैं। अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 2619 हो गई है। 59 की मौत हो चुकी है। 951 स्वस्थ होकर घर गए। 1609 लोगों का इलाज चल रहा है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के 42 वर्षीय कर्मचारी मुर्तुजा हुसैन प्राचार्य कार्यालय में सफाई कर्मी पद पर तैनात थे। पांच दिन पहले उसकी तबीयत खराब हुई। 31 जुलाई को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिला जेल के आवासीय कॉलोनी में रहने वाले 38 वर्षीय कृष्णमोहन सिंह को सांस लेने में दिक्कत थी। 30 जुलाई को उन्हें बीआरडी में भर्ती कराया था। मोहद्दीपुर की 30 वर्षीय नवनीत कौर को 31 जुलाई को बीआरडी में भर्ती कराया था। इनकी सोमवार को मौत हो गई। ललित कला अकादमी के सदस्य व गोरखनाथ निवासी 54 वर्षीय राजीव केतन तथा शहर के ही 42 वर्षीय यूटी कृष्णमोहन पीजीआइ में भर्ती थे। रविवार की देर रात उनकी मौत हो गई। एसडीएम सदर कार्यालय के कई कर्मी पिछले दिनों पॉजिटिव पाए गए थे। एहतियात के तौर पर एसडीएम सदर ने भी जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद वह होम आइसोलेट हो गए हैं। इनके अलावा मुख्य राजस्व अधिकारी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पादरीबाजार के एक ही परिवार के तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें चार साल का एक मासूम भी शामिल है। लालडिग्गी के एक ही परिवार के दो लोग, रुतमपुर के आंबेश्वरी अपार्टमेंट के रहने वाले एक ही परिवार के दो लोग, गोला थाना के तीन कर्मी, भीटी खोरिया के एक ही परिवार के तीन लोग, पिपरौली के नेवास के एक ही परिवार के चार लोग, जगन्नाथपुर के एक ही परिवार के दो लोग पॉजिटिव मिले हैं। इसी मोहल्ले के सात अन्य अलग-अलग परिवारों के लोग संक्रमित मिले हैं।