गोरखपुर : पुलिस के लिए चुनौती हैं डेढ़ हजार से अधिक हिस्ट्रीशीटर
– अकेले गोरखपुर में हैं 1505 हिस्ट्रीशीटर
– अब भी सक्रिय हैं 1370 हिस्ट्रीशीटर
– चौरीचौरा थाने में सर्वाधिक 102 तो सबसे कम रामगढ़ताल में 20 हिस्ट्रीशीटर
गोरखपुर(हि.स.)।पुलिस ने जिले को हिस्ट्रीशीटर मुक्त करने का काम शुरू किया है। लगातार माफियाओं और हिस्ट्रीशीटर्स के खिलाफ कर्रवाइयों को अंजाम दे रही है, लेकिन यह काम इतना आसान नहीं है। केवल गोरखपुर में इनकी तादात डेढ़ हजार से अधिक है। इनमें से 1370 हिस्ट्रीशीटर अब भी सक्रिय बताये जा रहे हैं।
पुलिस आंकड़ों के मताबिक गोरखपुर जिले में कुल 1505 हिस्ट्रीशीटर हैं। जिनमें से कुछ पर कार्रवाई हुई है। बावजूद इसके अभी 1370 हिस्ट्रीशीटर सक्रिय हैं। नए बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलकर पुलिस इनकी तादाद बढ़ाने में जुटी है। फिलहाल, चौरीचौरा थाने में 102, गगहा में 79, बड़हलगंज में 88, झंगहा में 82, पिपराइच में 81, खजनी में 75, बांसगांव में 73, चिलुआताल में 63, पीपीगंज में 62, गोरखनाथ में 62, खोराबार में 58, कैपियरगंज में 53, बेलीपार में 51, गोला में 51, राजघाट में 49, सिकरीगंज में 48, शाहपुर में 47, गीडा में 47, तिवारीपुर में 47, गुलहरिया में 46, कोतवाली में 46, उरुवा बाजार में 40, हरपुर बुदहट में 39, सहजनवां में 38, कैंट में 28, बेलघाट में 28 और रामगढ़ताल में 20 हिस्ट्रीशीटर हैं।
कहते हैं आईजी गोरखपुर रेंज
आईजी गोरखपुर रेंज रविंद्र का कहना है कि पुलिस इनको अंकुश में करने की पूरी तैयारी कर रही है। इनके लोकेशन पर काम हो रहा है। बदमाशों की हिस्ट्री में उनके घर का अक्षांश और देशांतर दर्ज किया जा रहा है। इससे उनके घर की लोकेशन मोबाइल फोन पर एक क्लिक से सामने आ जाएगी। रेंज के सभी जिलों को निर्देश दिया गया है।
डाॅ. आमोदकांत/दिलीप