गोरखपुर पहुंचे अखिलेश यादव, हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि दी

गोरखपुर(हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को गोरखपुर पहुंचे। सपा अध्यक्ष वहां से सड़क मार्ग से मालवीय नगर स्थित पूर्व विधायक शारदा देवी के घर पहुंचे और उनके पति को श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि शुरू से ही राजनीति में शारदा देवी और उनके परिवार को देखता हुआ आ रहा हूं। यह परिवार हमेशा गरीबों की मदद और कमजोरों की आवाज बनता रहा है। यह परिवार पूर्वांचल के गरीबों की आस के रूप में देखा जाता रहा है।

इसके बाद वह वहां से लौटकर पुन: एयरपोर्ट पहुंचे और फिर निजी हेलीकाप्टर से पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गांव टाड़ा गए। जहां उनके पिता हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया।

डा. आमोदकांत/बृजनंदन

error: Content is protected !!