गोरखपुर : तीन दिन तक पूर्वांचल विकास पर होगा विचार-विमर्श

– 10, 11 और 12 दिसम्बर को होगा आयोजन- ‘पूर्वांचल का विकास : मुद्दे, रणनीति एवं भावी दिशा’ विषय पर होगा विमर्श 
गोरखपुर (हि.स.)। पूर्वांचल के विकास पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी होनी है। एमएलसी चुनाव आचार संहिता की वजह से 27 से 29 नवम्बर तक होने वाली राष्ट्रीय संगोष्ठी की तिथि अब 10 से 12 दिसम्बर तक निर्धारित की गई है। इस संगोष्ठी में पूर्वांचल विकास का रोडमैप तैयार होगा।
मुख्यमंत्री के अलावा इस संगोष्ठी में केंद्र-प्रदेश के अनेक मंत्री और अधिकारी भी शिरकत करेंगे। ‘पूर्वांचल का विकास: मुद्दे, रणनीति एवं भावी दिशा’ पर होने वाली यह संगोष्ठी दीन दयालय उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में 10 से 12 दिसम्बर के बीच होगा। बताया जा रहा है कि पंडित दीनदयाल गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने संगोष्ठी के लिए समय मांगा तो खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10, 11 और 12 दिसम्बर की तिथि तय कर दी। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं 10 दिसम्बर को विश्वविद्यालय परिसर में होने वाले उद्घाटन सत्र को शाम 04 बजे से 05.30 बजे तक मौजूद रहेंगे। गोरखपुर एम्स के चिकित्सकों का एक दल भी शामिल होगा। इसे भी मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे। यह आयोजन भी राष्ट्रीय संगोष्ठी का हिस्सा होगा।

error: Content is protected !!