गोरखपुर एसटीएफ ने एटीएम कार्ड बदल कर पैसे उड़ाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

बलिया (हि. स.)। एसटीएफ गोरखपुर ने जिले की पुलिस टीम के साथ मिलकर बड़ी सफलता पायी है। पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल कर रुपये निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सात शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 35 एडीएम कार्ड, एक तमंचा, दस हजार रुपये नगद व एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने पुलिस की सफलता के बारे में गुरूवार सुबह बताया कि बीते मंगलवार को बलिया रेलवे स्टेशन के पास एटीएम से एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकाले गए थे। जिसके बाद एक युवक को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार युवक ने बताया हमारा एक गैंग है जो एटीएम से पैसे निकालने के दौरान लोगों की मदद करने के बहाने उनका पासवर्ड देखकर धोखे से कार्ड बदलकर पैसे निकालता है। सूचना को यूपी एसटीएफ की गोरखपुर इकाई से साझा किया गया। इसके बाद गोरखपुर एसटीएफ और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार देररात प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय सिंह व एसटीएफ टीम गोरखपुर के प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की।

पुलिस टीम को बहादुरपुर पुलिया के पास सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर यूपी 53 एफटी 7535 खड़ी दिखाई पड़ी। कोतवाली पुलिस व एसटीएफ टीम इस सफेद रंग गाड़ी के पास से सात लोगों को रात करीब बारह बजे हिरासत में ले लिया।

तलाशी के दौरान हिरासत में लिए गए अजय दूबे, आशीष यादव, दुर्गेश पाण्डेय, अभिषेक कुमार, अभिलाष सिंह, मोहित साहनी व संदीप मिश्रा के पास से 35 एटीएम कार्ड, दस हजार 800 रुपये, एक तमंचा, पांच कीपैड मोबाइल व पांच एंड्रायड मोबाइल बरामद हुआ। ये सभी गोरखपुर व सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं। एएसपी ने बताया कि ये लोग पूर्वांचल के जिलों गोरखपुर, देवरिया, गाजीपुर, मऊ व आजमगढ़ में भी एटीएम कार्ड बदलकर ऐसी घटना को अंजाम देते हैं। इनसे पूछताछ में कई जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एन पंकज

error: Content is protected !!