गोमती नदी में फेंके जा रहे पॉलीथीन के खिलाफ चला सफाई अभियान
लखनऊ (हि.स.)। गोमती नदी में फेंके जा रहे पॉलीथीन के खिलाफ रविवार को सफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने 281 रविवार पूर्ण करते हुए आज भी हजारों पॉलीथीन पैकेट्स गोमती नदी से निकाला।
मनकामेश्वर उपवन घाट पर स्वच्छता अभियान में गोमती नदी की तलहटी से कचरा तथा तट पर पड़े हजारों पॉलीथीन के पैकेट्स को उठाकर एक जगह एकत्रित किया गया। स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन के सदस्यों ने सुबह लगभग तीन कुंतल कचरा निकाला।
गोमती नदी तट को कूड़ा मुक्त करने में स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना के संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में कृपा शंकर, विष्णु कुमार, जय प्रकाश, परमेश रामकुमार, कमलेश कुमार, ललित, रिंक, अनुग्रह उदय, जय सिंह इत्यादि गोमती सेवकों ने लगभग दो घंटे तक स्वच्छता अभियान चलाया। सभी ने सामूहिक रूप से आदि गंगा गोमती मां की विधिवत आरती तथा राष्ट्र गान के साथ अभियान का समापन किया।
शरद/दीपक/राजेश