गोण्डा-वकीलों ने शुरू किया आमरण-अनशन

गोण्डा | बार एसोसिएशन का चुनाव न कराए जाने के विरोध में अधिवक्ता ने आमरण-अनशन शुरू कर चुनाव अतिशीघ्र कराए जाने की मांग एल्डर कमेटी से की है। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रवि चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि संघ का कार्यकाल दस अगस्त को पूरा हो गया। सोमवार को बार एसोसिएशन के प्रांगण में बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री रवि प्रकाश पाण्डेय अपने अधिवक्ता साथियों के साथ आमरण-अनशन पर बैठ गए। जिसकी शुरुआत गौरीशंकर चतुर्वेदी, रूचि मोदी, रीतेश यादव, अजय विक्रम सिंह व राजेश कुमार मिश्रा ने रवि प्रकाश पाण्डेय को माल्यार्पण कर की। अनशन स्थल पर एक सभा का भी आयोजन हुआ। अधिवक्ताओं ने कहा कि प्रतिदिन कचहरी आने वाले वकीलों का नाम आपदा राहत समिति से पक्षपात पूर्ण रवैया अपना कर काटा जाना व नोटरी वकीलों से प्रतिमाह तीन सौ रुपये बार एसोसिएशन में जमा करने का जो फरमान जारी किया गया है वह निंदनीय है।

error: Content is protected !!