गोण्डा-लखनऊ के बीच सवारी गाड़ियों का संचलन जल्द
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा है कि इस साल के अंत तक गोण्डा रेलवे प्लेट फार्मों की संख्या बढ़ाने का कार्य पूरा हो जाएगा और जल्दी ही गोण्डा से लखनऊ के बीच पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा। वह शुक्रवार को यात्री सुविधाओं के विस्तार एवं विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा करने के लिए गोण्डा पहुंचे थे। महाप्रबंधक ने सर्वप्रथम आरआरआई पैनल, माल ढुलाई परीक्षा यार्ड, यार्ड मास्टर ऑफिस, बीसीएन, आरओएच डिपो को देखा। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संचालन के दृष्टिगत यात्री सुविधाओं पर हो रहे विकास कार्यों को शीघ्र पूरा कराने की बात कहते हुए संरक्षित व सुरक्षित रेल संचालन के लिए सभी को सुरक्षा व संरक्षा के मापदंड को उच्चस्तर पर बनाए रखने को भी निर्देशित किया। इसके बाद जीएम ने रेलवे अस्पताल का निरीक्षण कर आउटडोर, रजिस्ट्रेशन रूम, महिला एवं पुरुष वार्ड, एक्स-रे रूम ,पैथोलॉजी को देखा। रेलवे चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्साधिकारियों को चिकित्सा सुविधाओ को बेहतर बनाने का निर्देश भी दिया। अंत में उन्होंने लोको शेड पहुंचकर ओवरहालिंग अनुभाग, बोगी अनुभाग, विद्युत रनिंग शेड एवं लोको शेड के कार्यालय, डीजल ट्रेक्शन ट्रेनिंग सेंटर, सिमुलेटर केंद्र का निरीक्षण किया। रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जीएम न मुख्य प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया एस्केलेटर, फुटओवर ब्रिज, खान-पान स्टाल, बुकिंग व आरक्षण कार्यालय, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, महिला एवं पुरुष रिटायरिंग रूम, स्टेशन पर साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था को भी देखा। इस दौरान प्लेटफार्म एवं स्टेशन परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था और बेहतर बनाने की जरूरत भी जतायी। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक डॉ मोनिका अग्निहोत्री, अपर मंडल रेल प्रबंधक शिशिर सोमवंशी व जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : अब इस फार्मूले से निरस्त होगा बड़े किसानों का राशन कार्ड
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310