गोण्डा : बेकाबू कार ने मोटर साइकिल में मारी टक्कर, युवक की मौत

गोण्डा (हि.स.)। छपिया थाना क्षेत्र के गौरा चौकी मसकनवा मार्ग पर बुधवार को एक बेकाबू कार ने मोटर साइकिल सवार युवक को टक्कर मारते हुए निकल गई। हादसे में मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई और उसका साथी घायल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक छपिया सतानंद पाण्डेय ने बताया कि खोड़ारे थाना क्षेत्र के रमवापुर गांव निवासी मोटर साइकिल मो0 नावेद (24) और सादुल्लानगर के उल्लाहपुर गांव निवासी गुलाम वारिस बुधवार को विपरीत दिशा में मोटर साइकिल भोपतपुर की तरफ जा रहे थे। तेजपुर के पेट्रोल पम्प के पास हथियागढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर में मोटर साइकिल पर सवार युवक हवा में उछलकर गिर पड़ा और नावेद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गुलाब वारिस घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जिस कार से मोटर साइकिल सवार युवक की टक्कर हुई है वो एक राजनीतिक दल के नेता की बतायी जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महेंद्र/राजेश तिवारी

error: Content is protected !!