गोकश की 26 लाख की सम्पत्ति को पुलिस ने किया जब्त
अलीगढ़ (हि.स.)। थाना छर्रा इलाके में रहने वाले गोकशी के आरोपी की पुलिस ने 26 लाख की सम्पत्ति को जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान दो डीएसपी, तहसीलदार, इलाका पुलिस टीम मौजूद रहीं।
छर्रा डीएसपी देवी गुलाम ने बताया जिलाधिकारी के निर्देश पर गोवध के अभियुक्त धनसारी निवासी बबलू उर्फ बबुआ के खेत पर बुधवार को पुलिस व प्रशासनिक टीम ने जेसीबी चलाकर खेत को अपने कब्जे में लिया है। लगभग 4.5 बीघा जमीन को प्रशासन ने जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 26 लाख रुपये है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त बबलू लंबे समय से गोकशी करता हुआ आ रहा था, जिसके तहत अभियुक्त पर गैंगस्टर की कार्रवाई सुनिश्चित हुई। पुलिस ने संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई करते हुए ढोल नगाड़ा बजाने के साथ माइक पर इलाके में ऐलान किया कि खेत पर सरकारी भूमि होने का बोर्ड लगा दिया गया है।