गोंडा में निकली हाथी, घोड़ों और रथों से सजी शोभा यात्रा

घंटों राममय रहा गोंडा शहर, त्रेता युग की दिखी झांकी, राम भक्तों ने लगाए गगन भेदी नारे

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को नवनिर्मित भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में रविवार को निकाली गई महा मंगल कलश यात्रा के दौरान पूरा गोंडा नगर राममय हो गया। सजेधजे हाथी, घोड़ों तथा त्रेता युगीन झांकियों के साथ निकाली गई शोभा यात्रा में लाल पीले रंग के भारतीय मंगल परिधान में हजारों नर नारियों और बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया। श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजित अक्षत वितरण समिति के तत्वाधान में करीब तीन किलोमीटर लम्बे जुलूस के बीच में चल रहे डीजे पर बजने वाले भगवान श्रीराम की स्तुति तथा मंदिर आंदोलन से संबंधित गीत राम भक्तों में उत्साह का संचार कर रहे थे। बाल स्वरूप भगवान, शबरी माता, निषाद राज, हनुमान जी और राम दरबार की झांकियों के साथ नगर में पद चालन के दौरान भगवान श्री राम का गगनभेदी जयकारा लग रहा था।श्रद्धालु ऐसा महसूस कर रहे थे, जैसे यह रेला प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए उमड़ पड़ा हो। शोभा यात्रा की विशेषता यह रही कि इसमें हिंदू समाज के सभी वर्गों यथा सिख समाज, साहिब बंदगी, आनंदपुर आश्रम, ब्रम्हा कुमारीज, गायत्री परिवार, जय गुरुदेव समेत सभी का सक्रिय सहयोग रहा। शोभा यात्रा हनुमान गढ़ी रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर मनोरंजन चौराहा, पीपल चौराहा, भरत मिलाप चौराहा, महाराजगंज चौराहा, गुड्डू मल चौराहा से गुरु नानक चौक होते हुए बाबा दुख हरण नाथ मंदिर पर राम दरबार की भव्य आरती व प्रसाद वितरण के साथ पूर्ण हुई। विशेष आकर्षण के तौर पर बहनों ने त्रिभुज आकार के साथ बुलेट मोटर साइकिल से इस शोभायात्रा की अगुवाई की। नगर वासियों ने विभिन्न स्थानों पर शोभा यात्रा में शामिल राम भक्तों पर पुष्प वर्षा और प्रसाद वितरण किया गया। दुखहरण नाथ मंदिर पर समिति द्वारा आरती के पश्चात श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आया हुआ प्रसाद सभी राम भक्तों में वितरित किया गया। समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र आर्य ने बताया कि श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के द्वारा पूजित अक्षत वितरण का कार्यक्रम पूरे देश में एक जनवरी से 15 जनवरी 2024 के मध्य होना सुनिश्चित है, जिसमें पूजित अक्षत सभी हिंदू परिवारों में घरघर पहुंचाने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गोंडा नगर के राधा कुंड में भव्य दीपोत्सव और सजीव प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी।
इस मौके पर समिति के सचिव विशाल अग्रवाल, विनीत सिंह, अतुल, विजय दुबे, रवि महंत, नेहा भारद्वाज, डा. रेखा शर्मा, उमेश शुक्ला, प्रिंस चौरसिया तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र सह संपर्क प्रमुख मनोज जी, श्रीमान सिंह, पंकज अग्रवाल, जिला प्रचारक आकाश और नगर प्रचारक सूरज, जिला कार्यवाह अश्वंनी शुक्ला, रणविजय सिंह, नगर कार्यवाह धर्मेंद्र पांडेय पूरी नगर कार्यकारिणी के साथ मौजूद रहे।l

error: Content is protected !!