गोंडा: ब्राह्मण सम्मेलन में बोले बसपा महासचिव, भाजपा चुनाव में इस्तेमाल करेगी राम मंदिर के नाम पर लिया गया चंदा

गोंडा | बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण की धीमी प्रगति को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि एक साल पहले मंदिर निर्माण के लिए देश के प्रधानमंत्री ने भूमिपूजन किया था और मंदिर निर्माण के शुभारंभ का दावा किया था लेकिन जब वह अयोध्या गये तो उन्हें भूमिपूजन वाली जगह नहीं दिखाई दी।

भूमिपूजन के नाम पर लोगों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए सतीश मिश्रा ने कहा कि वहां सिर्फ पांच ईंट रखकर उसी का पूजन कर दिया गया था और वह ईंट भी वहां नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि राम के नाम पर भाजपा चंदे की धनराशि का दुरुपयोग कर रही है और इस चंदे के पैसे का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में कर सकती है।

पार्टी की तरफ से सोमवार को शहर के टाउन हाल में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बसपा महासचिव ने प्रदेश में ब्राह्मणों की हत्याओं का मुद्दा उठाते हुए कहा कि धर्म के नाम पर ब्राह्मणों का वोट लेने वाली भाजपा ने ब्राह्मणों  को छलने का काम किया है। धार्मिक स्थलों के विकास और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी बसपा महासचिव ने प्रदेश सरकार को घेरा है।

सतीश मिश्रा ने कहा कि मंदिर निर्माण के नाम पर भाजपा ने लाखों करोड़ रुपये जमा करने का काम किया है। राम के नाम पर लिए गए इस पैसे को पार्टी के काम में इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग भगवान राम को सिर्फ वोट बैंक मानते हैं और इसी वोट बैंक के लिए राम का नाम लेते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में ब्राह्मणों की संख्या करीब 16 प्रतिशत है लेकिन वह विभिन्न गुटों में बंटा हुआ है। उन्होने ब्राह्मणों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि आपकी एकजुटता ही प्रदेश में बदलाव लाएगी।

रायबरेली में हुई पांच ब्राह्मणों की हत्या व बिकरू कांड के बहाने उन्होंने ब्राह्मणों का दर्द कुरेदने का कोशिश भी की। उन्होंने राममंदिर, ब्राह्मणों की हत्या, किसान कानून व महिला सुरक्षा को लेकर सरकार पर हमला किया साथ ही यह वादा भी किया कि बसपा के सरकार में आने पर अयोध्या समेत काशी व मथुरा का भी समग्र विकास किया जाएगा।

error: Content is protected !!