गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच लोग झुलसे
शाहजहांपुर (हि.स)। जनपद शाहजहांपुर में शनिवार तड़के घर के अंदर गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला दिलाजाक निवासी संविदा सफाई कर्मचारी भैया लाल के घर में शनिवार तड़के गैस सिलेंडर फट गया। धमाके के कारण घर के दरवाजे खिड़किया टूट गई। हादसे में भैयालाल लाल(55),उनका पुत्र अनुज (32) पुत्रवधु रोहिणी(30),पोती अनुष्का(7) तथा इशिका (4) गंभीर रूप से झुलस गए।
एएसपी ने बताया कि रात में गैस रेगुलेटर खुला रहा गया जिस कारण गैस लीक होती रही। सुबह जब चाय बनाने के लिए लाइटर जलाया गया तो आग लग गई और तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। उन्होंने बताया कि सभी घायलों का उपचार राजकीय मेडकिल कॉलेज में चल रहा है।
अमित/बृजनंदन