गैंगस्टर पर वार : एक जनवरी से अब तक 44 करोड़ की संपत्ति की जा चुकी जब्त

नोएडा (हि.स.)। गौतमबुद्ध नगर जनपद में कमिश्नरी बनने के बाद गैंगस्टर, माफियाओं और अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। नोएडा पुलिस ने ऐसे लोगों की सूची बना कर जनवरी माह से नवम्बर 2020 तक 44 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है। 

जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार चौहान ने बुधवार को बताया कि जिला गौतमबुद्ध नगर में कमिश्नरी बनने के बाद जिला प्रशासन और नोएडा पुलिस ने जिले के गैंगस्टर, माफियाओं और अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों की सूची बनाई थी। जिसके बाद धीरे धीरे उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई है। 

पुलिस आयुक्त कार्यालय के मीडिया प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि बुधवार को भी संजय भाटी निवासी मोमनाथल थाना नाॅलेज पार्क गौतमबुद्धनगर की पत्नी वीरवती के नाम की सम्पत्ति जब्त की है। संजय भाटी खनन माफिया है और जिले में उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।

error: Content is protected !!