गूगल ने सीसीआई के फैसले के खिलाफ खटखटाया एनसीएलएटी का दरवाजा
नई दिल्ली (हि.स)। सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के फैसले के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) में अपील की है।
कंपनी के प्रवक्ता ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि एंड्रॉयड मोबाइल पर सीसीआई के फैसले के खिलाफ अपील करने का निर्णय लिया गया है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग का यह फैसला उन भारतीय प्रयोगकर्ताओं और कंपनियों के लिए बड़ा झटका है जिन्हें एंड्रॉयड मोबाइल की सुरक्षा खूबियों पर भरोसा है। इससे मोबाइल उपकरणों की लागत संभावित रूप से बढ़ जाएगी। प्रतिस्पर्धा आयोग ने अक्टूबर में गूगल पर 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। इसके साथ ही सीसीआई ने इंटरनेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी को विभिन्न प्रकार के अनुचित व्यापार व्यवहार से बचने को कहा था।
गूगल एक अमेरीकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है। यह कंपनी इंटरनेट सर्च, क्लाउड कम्प्यूटिंग और विज्ञापन तंत्र के जरिए कई सेवाएं मुहैया कराती है। गूगल मुख्य तौर पर इंटरनेट पर आधारित कई उत्पाद बनाता तथा विकसित करता है। इसका मुनाफा मुख्यतया अपने विज्ञापन कार्यक्रम ऐडवर्ड्स से होता है।
प्रजेश शंकर