गुटखा कंपनी मालिक समेत चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

कानपुर (हि.स.)। गोविंद नगर थाने में एक नामी गुटखा कारखाने के मालिक समेत चार लोगों के खिलाफ मजदूर की हत्या के आराेप में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक गोविंद नगर धनंजय पाण्डेय ने दी।

मृतक मजदूर के परिवार ने आरोप लगाया है कि मजदूरी का रुपये मांगने पर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और शव को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। आरोप है कि ऐसा इसलिए किया गया कि हत्या को दुर्घटना का रूप देना चाह रहे है।

परिवार के द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक एसएनके गुटखा कंपनी के मालिक गुड्डू, ठेकेदार नीटू, मकान मालिक राजेश ठाकुर समेत अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कन्नौज के अब्दुलपुर गांव में रहने वाले सीताराम ने बताया कि उनका 22 साल का बेटा बीते एक साल से दादा नगर की एसएनके लाइन गुटखा फैक्ट्री में 15 हजार रुपये महीने की सैलरी पर नौकरी करता था। छह महीने से फैक्ट्री मालिक गुड्डू और ठेकेदार नीटू सैलरी नहीं दे रहे थे। आज-कल करके कई दिनों से चल रहा था। सैलरी को लेकर कहासुनी के बाद ही मालिक गुड्डू, ठेकेदार नीटू समेत अन्य लोगों ने मेरे बेटे को बेरहमी से पीटा था। इसके बाद वह काम छोड़कर घर आ गया था। लेकिन सात जून को पैसा नहीं देने को लेकर विवाद के चलते फैक्ट्री मालिक गुड्डू की शह पर ठेकेदार नीटू, मकान मालिक राजेश ठाकुर और उसके गुंडों ने मेरे बेटे को साजिश के तहत रंजिश का बदला लेने के लिए पहले शराब पिलाई। इसके बाद उसे जमकर पीटने के बाद फैक्ट्री की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। इससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी गिरने से गंभीर चोटों से मौत की पुष्टि हुई है।

राम बहादुर/मोहित

error: Content is protected !!