गिरोह बनाकर सेक्स रैकेट चलाने वाले पांच आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
-पांच आरोपितों में दो महिलाएं शामिल
मुरादाबाद (हि.स.)। थाना मझोला पुलिस ने दो आरोपित महिलाओं समेत पांच आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। आरोप है कि पांचों आरोपित गिरोह बनाकर सेक्स रैकेट चला रहे थे।
सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि मझोला एसएचओ संजय कुमार पांचाल की ओर से जयंतीपुर गली नंबर 10 निवासी शबाना उर्फ तराना, संभल के हजरतनगर गढ़ी के गांव उचैरा सिरसी निवासी सरफराज व सत्तार, मैनाठेर के फरीदपुर निवसी उरमान और बिहार के पूर्णिया निवासी संजीदा खातून उर्फ शन्नो के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। एसएचओ ने बताया कि शबाना उर्फ तराना इस गिरोह की सरगना है।
उसके इशारे पर अन्य आरोपी काम करते हैं। यह गिरोह नाबालिग लड़कियों की खरीद-फरोख्त कर देह व्यापार करता है। बीते साल छापेमारी के बाद इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था। जिसमें पांचों आरोपितों को जेल भेजा गया था। इनमें से आरोपित शबाना, सत्तार और संजीता खातून जेल में बंद हैं। जबकि आरोपित सरफराज और उरमान जमानत पर बाहर हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
निमित/आकाश