गाजियाबाद से अन्तराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख की अफीम बरामद
गाजियाबाद (हि.स.)। अपराध शाखा की टीम ने रविवार को एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो किलो अफीम बरामद हुई है, जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।
एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्कर का नाम पंकज डांगी है। वह मूलरूप से झारखंड राज्य के चतरा जिले का रहने वाला है। वह दिल्ली एनसीआर,समेत हरियाणा पंजाब में अफीम की सप्लाई करता था।
पूछताछ में पंकज ने पुलिस को बताया कि वह पैसा कमाने के उद्देश्य से मुम्बई गया था, लेकिन वहां पर ज्यादा पैसा न मिलने और मेहनत अधिक होने के कारण वहां से काम छोड़कर वापस आ गया। गांव में खेती करने लगा। इसी बीच उसका सम्पर्क अफीम बेचने वाले गांव के ही संतोष से हो गया। शुरुआत में वह उससे कम मात्रा में अफीम लेकर आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने लगा, जिसमें मुझे फायदा होने लगा। लेकिन लोकल की सप्लाई में ज्यादा पैसे नहीं मिलते थे। मुझे कम समय में ज्यादा पैसा कमाना था यह बात संतोष को बतायी। इसके बाद संतोष ने उसे गाजियाबाद, एनसीआर क्षेत्र, दिल्ली, पंजाब व हरियाणा की कुछ पार्टियों के बारे में बताया। संतोष के माध्यम से उन पार्टियों से सम्पर्क किया, फिर वह इन क्षेत्रों में अफीम की सप्लाई करने लगा।
उसने बताया कि वह झारखण्ड से बस व ट्रेन से माल लेकर आता था। वह जनरल बोगी में सफर करता था, ताकि भीड़ की चलते उसे कोई चेक न कर सकें। पिछले छह माह से गाजियाबाद, दिल्ली, एनसीआर,पंजाब व हरियाणा में अफीम की तस्करी कर रहा है। अफीम की तस्करी में कम समय में ज्यादा फायदा होता है, इससे वह अपना शौक व घर के खर्चे पूरा करता है।
एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ पर मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वाले अपराधियों के सम्बन्ध में कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। जिसके आधार पर टीमें बनाकर माल बरामदगी व गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं। निश्चित रूप से इस प्रकार की पुलिस कार्यवाही से जनपद गाजियाबाद व आस-पास के क्षेत्रों में मादक पदार्थों की बिक्री व उनके सेवन पर रोक लगेगी।
फरमान/दीपक/राजेश