गाजियाबाद में यूपी,उत्तराखंड का कुख्यात बदमाश मुठभेड़ में घायल
गाजियाबाद (हि.स.)। साहिबाबाद पुलिस ने आज (शुक्रवार) तड़के राजेंद्र नगर में मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी को दबोच लिया। उसके पास से एक तमंचा और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस का कहना है कि आरोपित के खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में अनेक अापराधिक मामले दर्ज है। यह जानकारी एसीपी भास्कर वर्मा ने दी।
एसीपी वर्मा बताया कि आरोपित ने घिरा देखकर पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस को भी रक्षात्मक गोली चलानी पड़ी। पुलिस की गोली उसके एक पैर में लगी और नीचे गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ में उसने अपना नाम आबिद बताया जो मुरादनगर का निवासी है। आबिद थाना साहिबाबाद और उत्तराखंड के कई मुकदमों में वांछित है ।
फरमान अली/मुकुंद